अगले माह से देश के 5 राज्यों में विधानसभा होने जा रहे हैं जिसके मद्देनज़र सभी पार्टियों ने अब जनता का दरवाज़ा खटखटाना शुरू कर दिया है. इसी बीच बीजेपी भी इस चुनावी मौसम में अपनी जीत का बिगुल फूंक चुकी है. जिस बीच अब पार्टी के स्टार प्रचारक जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. जहाँ बीते दिन गोवा के कर्चोरेम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित किया था. वहीँ अब आज पीएम गोवा के पणजी में जनता को अपना संबोधन देंगे.
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा था निशाना :
- बीते दिन गोवा के कर्चोरेम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित किया था.
- अपने इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.
- उन्होंने कहा था कि गोवा अपने आप में एक सम्रद्ध क्षेत्र है.
- साथ ही कहा था कि गोवा देश के बाकी कई राज्यों की भांति अमीर प्रदेश है.
- इसके ससाथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने गोवा की कीमत नहीं समझी.
- साथ ही कांग्रेस को एक सुझाव भी दिया था.
- जिसके तहत कहा था कि वे कांग्रेस को राजनीति का सही अर्थ बताना चाहते हैं.
- दरअसल राजनीति कभी भी सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती है.
- बल्कि राजनीति का सही अर्थ देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना होता है.
- जिसके बाद आज पीएम मोदी गोवा की जनता को अपना संबोधन देंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें