आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियों में जुट गयी हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी पंजाब व गोवा में अपनी जीत के लिए भरसक प्रयास कर रही है. जिसके तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पंजाब की जनता को संबोधित करने के बाद आज गोवा की जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही रैली भी निकालेंगे.
बीजेपी पर साधेंगे निशाना :
- बीते दिनों पंजाब में लगातार कई रैलियाँ करने के बाद आज राहुल गोवा में अपनी रैली करेंगे.
- बता दें कि इस रैली में वे बीजेपी पर निशाना साधेंगे.
- दरअसल बीते दिनों बीजेपी से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा की जनता को संबोधित किया था.
- साथ ही अपने इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा था.
- जिसपर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज पलटवार कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने अपनी रैली में कांग्रेस को जमकर कोसा था.
- साथ ही नसीहत भी दी थी कि राजनीति केवल सरकारबनाने के लिए नहीं होती,
- बल्कि राजनीति देश के विकास के लिए की जानी चाहिए.
- यही नहीं अपनी पंजाब रैली में राहुल ने बीजेपी को जमकर कोसा था.
- साथ ही [पंजाब की शिरोमणि अकाली दल पर भी जमकर निशाना साधा था.
- जिसके बाद आज वे गोअया रैली को संबोधित करने वाले हैं.