गोवा में बीते दिन 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. जिसमे उत्तरी गोवा व दक्षिणी गोवा को मिलकर करीब 83% मतदान किया गया था. जिसे गत मतदान से 2% ज़्यादा आंका गया है. जिसके बाद अब खबर है कि गोवा के ही मरगाँव में बीते दिन दोषपूर्ण प्रक्रिया के चलते मतदान रुकवा दिया गया था.
चुनाव आयोग ने 7 तारीख का किया चुनाव :
- गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए बीते दिन मतदान हुआ है.
- जिसमे गत मतदान की तुलना में करीब 2% वोट ज्यादा डाले गए हैं.
- आपको बता दें कि गोवा मतदान में 83% मतदानों के साथ यह चुनाव संपन्न हुआ था.
- परंतु अब खबर है कि गोवा के मरगाँव में किन्ही कारणों से मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया था.
- दरअसल खबर है कि दोषपूर्ण प्रक्रिया के चलते मरगाँव के बूथ नंबर 8 पर बीते दिन मतदान रुकवा दिया था.
- जिसके बाद चुनाव आयोग ने अगली मतदान की तारिख के लिए समय माँगा था.
- जिसके बाद अब आयोग ने मरगाँव में 7 तारीख को एक बार फिर मतदान कराया जाएगा.
- आपको बता दें कि गोवा के बीते दिन के आंकलन के अनुसार करीब 83% मतदान किय्ये गए हैं.
- जिसके बाद माना जा रहा है कि गोवा मतदान करे में बेहद जागरूक है.
- साथ ही यहाँ के निवासी अपने मताधिकार का महत्त्व न केवल जाने हैं,
- बल्कि अपने मताधिकार को प्रयोग करने की महत्ता भी उन्हें पता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें