देश भर में नोटबंदी के बीच ब्लैकमनी के रूप में नकदी और सोने चांदी की बरामदगी हो रही है। इस क्रम में इंटरनेशल एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने 16 किलोग्राम सोना बरामद किया है। इस बरामदगी के साथ ही पूरे देश में विदेश से लौट रहे यात्री पर भी नज़रें चौकन्नी हो गई है।
यह भी पढ़े – हाईस्पीड ‘टेल्गो’ ट्रेन का भारत में होगा निर्माण!
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आधिकारियों ने धरा :
- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौट रहे यात्रियों से सोना बरामद हुआ है।
- सोने की तस्करी करने वाले में महिलाएं भी शामिल थी।
- तस्करी के लिए आरोपियों ने आनोखा तरिका अपनाया।
- तस्करों ने सोने को नवजात बच्चों के डायपरों और तौलिये में छिपाया हुआ था।
- उनके पास से सोना एक किलोग्राम की बिस्कुट के रूप में 16 किलोग्राम बरामद हुआ।
- आधिकारियों के अनुसार यह ग्रुप महिला और पुरूष के जोड़े में बटा हुआ था।
- पकड़े गए सभी आरोपी सूरत के रहने वाले है।
यह भी पढ़े – मोदी की ‘कैशलेस’ मुहिम में आरबीआई बन सकता है रोड़ा
- यह बरामदगी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर 11-12 दिसंबर की रात में हुई है।
- फिलहाल कस्टम अधिकारी इन यात्रियों से पूछताछ में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े – मुस्लिम इलाकों वाले एटीएम में पैसा नहीं डाला जा रहा है- ओवैसी!