हाल ही में भारत सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद पूरा देश बैंक और एटीएम के बाहर पैसों के लिए लाइन में खड़ा है. ऐसे में सरकार ने आम आदमी को राहत पहुचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जल्द ही माइक्रो एटीएम खुद आपके घर पहुंचेगा और लाइन से आपको मुक्ति मिल जाएगी.
क्या है माइक्रो ऐटीएम :
- हाल ही में सरकार द्वारा की गयी पहल के बाद नोट संकट के बादल छंटते नज़र आ रहे है.
- बताया जा रहा है कि यह छोटी सी मशीन बैंकों में लगने वाली लाइन को खत्म कर देगी.
- घर बैठे बिना लाइन में लगे ये एटीएम आपको नए नोट दे जाएगी.
- आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास के अनुसार बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जाएँगे.
- माइक्रो एटीएम को पूरे देश में भेजा जाएगा और आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपको कैश देंगे.
- यह माइक्रो एटीएम सामान्य एटीएम की तरह ही काम करेंगे
- इसके साथ ही इनसे उतने ही पैसे निकाले जा सकेंगे जितने सामान्य एटीएम से निकाले जाते हैं.
- बताया जा रहा है कि सरकार ने गांवों में लोगो की समस्या को दूर करने के लिए यह उपाय निकाला है.
क्या है खासियत :
- यह माइक्रो एटीएम खुद आपके घर तक चलकर आएगा जिसे बैंक मित्र आप तक लेकर आएंगे
- बताया जा रहा है कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
- सबसे पहले डेबिट कार्ड को स्वैप करना है और अपना अंगूठा लगाना है.
- उसके बाद आपको अपने चार अंको का पिन दबाना है.
- इसके बाद जितनी राशि आपको निकालनी है आप निकाल सकते हैं.
- आपको बता दें कि सबके अंगूठे का निशान अलग होता है
- इसलिए दूसरे को अंगूठे से डरने की कोई जरूरत नहीं है.
- ऐसे कोई भी धोखे से आपके खाते से आपके पैसे नहीं निकाल सकता है.
- बैंक मित्र पैसे निकालने के बाद आपको रसीद भी देगा और साथ ही आपके पास बुक में लिख भी देगा.