दिल्ली में शनिवार को हुई गुड्स एवं सर्विस टैक्स यानी जीएसटी काउंसिल की बैठक में जॉब वर्क पर जीएसटी दर को 18 % से घटाकर 5 % करने का फैसला लिया गया। जॉब वर्क में कपड़ों की सिलाई से लेकर काशीदाकारी करने जैसे कम शामिल है।
यह भी पढ़ें: जल्द नोटबंदी और जीएसटी पर चैप्टर पढ़ेंगे बच्चे, एनसीआरटी कर रहा तैयारी!
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में लिए गए निर्णय-
- गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की 20वीं बैठक नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हुई.
- बैठक में जीएसटी दर को 18 % से घटाकर 5 % करने का फैसला लिया गया।
- साड़ी फॉल पर 12 % से घटा कर 5 % कर दिया गया है।
- 10 किलोमीटर के दायरे में ई वे बिल लागू नहीं होंगे।
- माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल जरूरी किया गया।
- 1 करोड़ से ज्यादा के मामले पर अथॉरिटी में सुनवाई।
- ई-वे बिल प्रावधानों को मंजूरी दी गई।
- एटी प्रोफेटियरिंग अथॉरिटी के नियमों को मंजूरी दी गई।
यह भी पढ़ें: आम आदमी को GST से होने वाले 3 बड़े फायदे!
9 सितम्बर को अगली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग-
- GST काउंसिल की अगली बैठक 9 सितम्बर को हैदराबाद में होगी बैठक।
- इनपुट क्रेडिट का बेनिफिट पास आन करने की अपील की।
- सामने वाली पार्टी को पास आन करने की अपील।
- सामान पर GST चुकाने पर ई-वे बिल लागू होगा।
- जीएसटी काउंसिल की बैठक में ई-वे बिल के प्रावधानों पर चर्चा हुई।
- GST रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सन्तोष जनक रही।
- अगरबती, हवन सामग्री पर जीएसटी दर घटाकर 12 % की जगह 5 % कर दिया गया।
- मिट्टी की मूर्तियों पर जीएसटी दर 28 % की जगह 5 % कर दिया गया ।
- ट्रैक्टर पार्ट्स पर टैक्स रेट को 28 से घटा कर 18 प्रतिशत कर दिया गया।
- झाड़ू को GST मुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें:
जीएसटी लागू होने से पहले स्मार्टफोन खरीदनें का सुनहरा मौका!
सभी राज्यों को ‘न्यू इंडिया’ के लिए मिलकर काम करना होगा: पीएम मोदी
वित्तीय वर्ष 2017 से जीएसटी लागू करना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें