प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और डिजिटल इंडिया अभियान के तहत भाजपा ने आज गूगल टॉयलेट लोकेटर एप का उद्घाटन किया.
वेंकैया नायडू ने किया उद्घाटन
- यह कदम भारत में मौजूद तमाम लोगों के लिए लाभकारी होगा.
- शौचालय की दिक्कत भारत में अभी भी है.
- महिलाओं के लिए शौच के लिए बाहर जाना ठीक नहीं माना जाता.
- इस एप के लांच से पहले दो लाख शौचालयों की लोकेशन डाली जा चुकी है.
- जिसमें प्राइवेट बिल्डिंग के शौचालयों की भी जानकारी.
अतिरिक्त विशेषताओं से भरपूर ये एप
- इस एप के ज़रिये आप ये भी जान पाएंगे की की नजदीकी शौचालय की रेटिंग कितनी है.
- वेस्टर्न है या इंडियन पेड है या मुफ्त ये सब जानकारी ये एप देगा.
- अभी यह एप दिल्ली और मध्य प्रदेश में ही लागू होगा.
- जल्द ही इसे अन्य राज्यों में भी लाया जायेगा
- पंजाब के IAS ऑफिसर विपुल उज्वल ने ये आईडिया दिया था.
- शेहरी विकास मंत्रालय को दिया गया था सुझाव.
- एक साल पहले ये सुझाव दिया गया था जिसे अब लागू किया गया.
- ग्लोबल पोजीशनइंग सिस्टम का तकनीकी प्रयोग किया जाएगा.
- प्रयोग करने वाले यूज़र्स इस एप पर अपनी प्रतिक्रया भी दे सकते हैं.
- साथ ही उन जगहों के बारे में बता सकते हैं जो डाटा सिस्टम में मौजूद नहीं है.
- ताकि उन जगहों को भी इस एप के ज़रिये जाना जाये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें