विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में महात्मा गाँधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को चुना गया है. 18 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुना गया है.
UPA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने गोपाल गांधी-
- 18 विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।
- सिविल सोसायटी की नामी शख्सियत गोपाल गांधी महात्मा गांधी के पोते है।
- गोपाल गांधी की पारिवारिक जड़ें गुजरात में है।
- वह पश्चिम बंगाल के राजनयिक भी रहे चुके है।
- बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग विपक्ष के सभी दलों के बीच पहले राउंड की शुरूआती चर्चा में भी उनका नाम उभरा था।
- उनके नाम पर किसी ने भी ऐतराज नहीं जताया था।
- कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष को ऐसे प्रत्याक्षी की तलाश थी जिस पर विपक्ष के सभी दलों के बीच सहमति बने।
- कांग्रेस से भी गोपाल गांधी के बेहतर रिश्ते है।
- गोपाल गांधी नौकरशाह से लेकर राजनयिक राजदूत के लंबे अनुभव के धनी है।
- साथ ही लेखन और बौद्धिक जगत में भी वो अपनी खास पहचान रखते हैं।
यह भी पढ़ें: नसीम जैदी: 5 अगस्त को मिल जायेगा देश को नया उपराष्ट्रपति!
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव : नौ उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन!