पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यकर्ताओं द्वारा गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी है। मंगलवार को जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने ट्यूबलाइट रैली निकालकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
जीजेएम का अनूठा-
- मंगलवार को दार्जिलिंग में 13 जगह ट्यूबलाइट रैली निकाली गई।
- यह रैली गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने निकाली।
- जीजेएम दार्जिलिंग में अगल गोरखालैंड की मांग कर रहे है।
- इस मांग के चलते 13वें दिन भी उनका विरोध प्रदर्शन जारी है।
- ट्यूबलाइट रैली के दौरान जीजेएम कार्यकर्ताओं ने अपनी पीठ पर ट्यूबलाइट्स फोड़ी।
- साथ ही जीजेएम कार्यकर्ताओं ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन समझौते की प्रतियां जलाई।
- इसके बाद अर्द्धसैनिक बलों ने इलाके में सर्तकता बढ़ा दी है।
अनिश्चितकाल दार्जिलिंग बंद–
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने घोषणा की है कि अनिश्चितकाल तक दार्जिलिंग बंद जारी रहेगा.
- बता दें कि जीजेएम ने अलग गोरखालैंड की मांग करते हुए बंद का ऐलान किया था.
- लेकिन अब जीजेएम का असहयोग आंदोलन ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप ले लिया है.
- बांग्ला भाषा के खिलाफ और अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है।
- अनिश्चितकालीन बंद के चलते दार्जिलिंग में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: जीएसटी के शुरुआती दौर में हो सकती हैं समस्याएं: वेंकैया नायडू
यह भी पढ़ें: मीरा कुमार साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार अभियान!