[nextpage title=”बेसिक शिक्षा परिषद”]

लाखों की संख्या में युवक और युवतियों को नौकरी के लिए काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है! सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे छात्र भी नौकरी के अवसर तलाशने में जुटे रहते हैं।

टेक और नॉन-टेक दोनों विधा में पढ़ाई कर चुके बेरोजगारों की कमी नहीं है देश में और एक पोस्ट भी खाली होती है तो उसके लिए लाखों आवेदन आते हैं। ऐसे में नौकरी पाने की चाह रखने वालों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है।

सेना और पुलिस के अलावा टीचिंग में भी नौकरी के अवसर बड़ी संख्या में है।

जानिए कहाँ-कहाँ और किन क्षेत्रों में नौकरी के अवसर हैं-

[/nextpage]

[nextpage title=”job basic”]

सशस्त्र सीमा बल (SSB), नई दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कांस्टेबल के ग्रुप-C के 2068 पदों के लिए आवेदन किये जायेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 18 जुलाई है।

  • Constable (Driver) – Male Only 731
  • Constable (Water Carrier) – Male Only 395
  • Constable (Cook) – Male Only 349
  • Constable (sweeper) – Male Only 176
  • Constable(Washerman) – Male Only 170
  • Constable (Barber) – Male Only 82
  • Constable (Cook) – Female Only 60
  • Constable (Washerman) – Female Only 30
  • Constable (sweeper) – Female Only 30
  • Constable (Water Carrier) – Female Only 30
  • Constable (Barber) – Female Only 15

[/nextpage]

[nextpage title=”जॉब”]

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)

पद पद की संख्या सैलरी
Overseer (Civil)      66       19035 रूपये
Junior Overman     310     19035 रूपये
Mining Sirdar 3       45       19035 रूपये

कैंडिडेट्स की किसी भी पोस्ट के लिए उम्र 18 साल से 30 साल होना चाहिए। आयु गणना 7 जुलाई, 2017 के आधार पर की जाएगी।

SC/ST कैंडिडेट्स को 05 साल की छूट
OBC कैंडिडेट्स को 03 साल की छूट
PWD कैंडिडेट्स को 10 साल की छूट

कैसे करें अप्लाई : अपना आवेदन www.bccl.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी 17 जुलाई, 2016 से पहले “The Advertiser (BCCL), Post Box No: 9248, Krishna Nagar Head Post Office, Delhi – 110051″ पते पर भेजनी होगी।

[/nextpage]

[nextpage title=”उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद”]

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक स्कूलों में 16448 सहायक अध्यापकों के लिए भर्ती है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। इसमें बीटीसी-2013 वाले बैच के लोग अप्लाई नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भरने की आखिरी तारीख 11 जुलाई शाम 5 बजे तक है।

उम्र :    21 से 40 वर्ष
योग्यता : बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड होना अनिवार्य है।
पे स्केल : 9300 से 34800 रू. + ग्रेड पे 4600 रू.
कैसे करें अप्लाई : योग्य उम्मीदवार www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख : 11 जुलाई

[/nextpage]

[nextpage title=”jobs bccl”]

मेघालय पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए पे स्केल 14100-27510 रुपए है। इस पोस्ट के लिए UB , AB और Follower ग्रुप के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

पोस्ट पोस्ट की संख्या
UB Sub- Inspector     168 Posts
AB Sub- Inspector     40 Posts
UB Group                  720 Posts
AB Group                  1072 Posts
Follower Group          20 Posts

क्वालिफिकेशन :
UB/AB सब-इंस्पेक्टर :  किसी भी सबजेक्ट में ग्रैजुएशन
UB ग्रुप :                  क्लास 9th और 12th पास
AB ग्रुप :                  क्लास 9th पास

उम्र: आयु गणना 1 जनवरी, 2016 के आधार पर होगी।
UB/AB सब-इंस्पेक्टर :  22 से 27 साल
UB ग्रुप :                  18 से 21 साल
AB ग्रुप :                  18 से 27 साल

प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन Physical Efficiency Test, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऐसे करें अप्लाई : अपना आवेदन जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ 31 जुलाई, 2016 से पहले “DG Prisons/ Addl Director General of Police, (TRG/ AP), cum Chairman, Central Recruitment Board (CRB), Meghalaya, Shillong” पते पर भेजना होगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”jobs ssb”]

  • बंगलौर मेट्रो में मेंटेनर, ट्रेन ऑपरेटर, सेक्शन इंजिननियर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसकी अंतिम तारीख 11 जुलाई 2016 तक है ! bmrc.co.in/careers.htm पर देखें डिटेल!
  • हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड में मेनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई करें! अंतिम तिथि 15 जुलाई है! hal india पर देखें पूरी जानकारी!
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु – लोवर और अपर डीविजन क्लर्क के अलावा लैब अटेंडेंट की पोस्ट के लिए अप्लाई करें। meta-secure.com पर देखें डिटेल!
  • नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटिड में असिस्टेंट ट्रेनी के लिए पोस्ट खाली है जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ntpc.in पर देखें अधिक जानकारी !
    [/nextpage]

[nextpage title=”job job”]

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)

वैकेंसी और सैलरी : BSNL ने जूनियर इंजीनियर (TTA) की 2700 वैकेंसी निकाली हैं। पे स्केल 13600-25420 रुपए के साथ 2700 से में से सबसे ज्यादा 400 पोस्ट पंजाब में खाली हैं!

क्वालिफिकेशन : 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा, B.Tech. या B.E. (Telecommunications / Electronic / Electrical / Radio / Computer / Instrumentation / Information Technology), B.Sc. (Electronics / Computer Science) या M.Sc. (Electronics)

उम्र: कैंडिडेट्स की उम्र इस पोस्ट के लिए 18 से कम और 30 साल के अधिक नहीं होना चाहिए।

SC/ST कैंडिडेट्स 5 साल की छूट
OBC कैंडिडेट्स 3 साल की छूट
PWD कैंडिडेट्स 10 साल की छूट

आवेदन शुल्क : SC/ST कैंडिडेट्स को इसके लिए 500 रुपए और अन्य कैटेगरी कैंडिडेट्स को 1000 रुपए की आवेदन शुल्क देना होगा!

कैसे करें अप्लाई : एप्लिकेशन BSNL की वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर 10 अगस्त, 2016 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें।

[/nextpage]

[nextpage title=”job opportunity”]

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स को इसके लिए अपनी ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजना होगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए 21,600 रुपए महीना सैलरी दी जाएगी। बता दें असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 490 पोस्ट हैं। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 4 जुलाई है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट्स के पोस्ट ग्रैजुएशन में 55% या उसके बराबर की ग्रेडिंग मार्क्स होना चाहिए। मार्कशीट सिर्फ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट की होना चाहिए।

एज : कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 45 साल होना चाहिए। आयु गणना 1 जनवरी, 2016 के आधार पर की जाएगी।

एप्लिकेशन फीस : कैंडिडेट्स को इसके लिए 400 रुपए एप्लिकेशन फीस देना होगी। रिजर्व कैटेगरी SC/ST/OBC कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस देना होगी। रिजर्व कैटेगरी में सिर्फ हिमाचल प्रदेश के कैंडिडेट्स आएंगे।

[/nextpage]

[nextpage title=”job in india”]

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM)

वैकेंसी :

सूबेदार 63 पोस्ट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (डिस्ट्रिक पुलिस):    670 पोस्ट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच):         22 पोस्ट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑर्डिनेंस पुलिस):      23 पोस्ट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (QD):                   02 पोस्ट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियो):                 25 पोस्ट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट):            05 पोस्ट
प्लाटून कमांडर:                                      53 पोस्ट

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के लिए ग्रैजुएशन
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑर्डिनेंस पुलिस) के लिए 3 साल का मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (QD) और (फिंगर प्रिंट) के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री या मैथ्स में ग्रैजुएशन।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के लिए इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • आयु : सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल होना चाहिए। आयु में छूट सिर्फ मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को दी जाएगी।

एप्लिकेशन फीस :
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए शुल्क
SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क

[/nextpage]

[nextpage title=”jobs in india”]

उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन कमीशन (UPHESC)

सैलरी : सभी पोस्ट के लिए पे स्केल 15600-39100 रुपए होगा। वहीं, ग्रेड पे 6000 रुपए अलग से दिया जाएगा। जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश में ही रहेगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट्स के पास पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री 55% मार्क्स के साथ होना चाहिए। डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट की हो। इसके साथ, UGC NET/SLET क्वालिफाई होना अनिवार्य है।

उम्र : कैंडिडेट्स की उम्र 62 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आयु गणना 1 जुलाई, 2016 के आधार पर की जाएगी।

एप्लिकेशन फीस : SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को इसके लिए 1000 रुपए और बाकी अन्य कैंडिडेट्स को 2000 रुपए की एप्लिकेशन फीस देना होगी।

ऐसे करें अप्लाई : उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन कमीशन (UPHESC) की ऑफिशियल वेबसाइट uphesconline.in पर जाकर अपना आवेदन 14 जुलाई, 2016 से पहले करें।

[/nextpage]

[nextpage title=”jobs”]

  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल असिस्टेंट और स्टेनो की पोस्ट के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किये जा सकते हैं। greentribunal.gov.in पर देखें जानकारी!
  • आईआईएम लखनऊ में सीनियर नर्सिंग असिस्टेंट सीनियर रिसर्च असिस्टेंट और लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन 11 जुलाई तक किये जा सकते हैं। iiml.ac.in पर देखें पूरी डिटेल

[/nextpage]

[nextpage title=”job”]

सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस-

पोस्ट:

असिस्टेंट डायरेक्टर
अडिशनल डायरेक्टर
जूनियर डायरेक्टर

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलाई
sfio.nic.in पर पढ़े पूरी जानकारी

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें