हाल ही में जनता से लिए गए सुझावों के बाद अब केजरीवाल सरकार सर्दी के मौसम में दिल्ली में एक बार फिर ऑड-इवन लागू करने पर विचार कर रही है।
प्रदूषण से निपटने की कितनी तैयारी :
- कुछ समय पहले दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी थी ऑड-इवन की मुहिम।
- इस मुहिम के तहत दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए गाड़ियों को नियंत्रित किया गया था।
- दिल्ली सरकार के अनुसार प्रदूषण कम करने की यह बहुत ही कारगर मुहिम थी।
- इस प्रक्रिया के दौरान दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आयी थी जिसके बाद इसपर दोबारा विचार किया जा रहा है।
- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के अनुसार दिल्ली की जनता से इसपर सुझाव जरूर लिया जायेगा।
- उनके अनुसार पहले भी ऑड-इवन की मुहिम दिल्ली की जनता द्वारा ही लागू करायी गयी थी।
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम प्रदूषण के स्तर को लगातार देख रहे हैं।
- गौरतलब है कि राजधानी में अक्टूबर की शुरुआत होते ही ठंड के साथ धुंधलापन महसूस होने लगा है।
- दरअसल यह उस खतरनाक प्रदूषण की दस्तक है जो फेंफड़ों में ज़हरीली हवा पहुंचाकर हमारी सेहत बिगाड़ रहा है।
- जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी दिल्ली की हवा में PM 2.5 और PM 10 स्तर से प्रदूषण भी बढ़ेगा।
- ऐसे में दिल्ली सरकार प्रदूषण से निबटने की तैयारी में जुट गयी है।
क्या है ऑड-इवन फॉर्मूला?
- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए जनवरी में ऑड-इवन फॉर्मूला की शुरुआत की थी।
- इस फॉर्मूले के अनुसार गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड है तो आप महीने की ऑड तारीखों पर गाड़ी चला सकते हैं।
- इसी तरह अगर गाड़ी का आखिरी नंबर इवन है तो आप महीने की इवन तारीखों पर ही गाड़ी निकाल सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें