Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

राज्यपाल वजुभाई वाला पर विवादित बयान के साथ उठी इस्तीफे की मांग

कर्नाटक में 55 घंटे के सीएम बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ ही विपक्षी दलों ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के इस्तीफे की मांग भी की हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के संजय निरुपम ने विवादित बयान दिया हैं.

संजय निरुपम ने की राज्यपाल की कुत्ते से तुलना:

बता दे कि कर्नाटक में बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने भाजपा को 15 दिन का समय  दिया था. जिसके खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुँच गयी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश को खारिज करते हुए येदियुरप्पा सरकार को 28 घंटे में बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था.

लोकतंत्र और सवैधानिक पद की गरिमा को खराब करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक के राज्यपाल से इस्तीफे की मांग की है.

इसी के साथ कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं, वाजुभाई वाला जी ने, अब शायद हिंदुस्तान का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा क्योंकि इससे ज्यादा वफादार तो कोई हो ही नहीं सकता.

वजुभाई वाला के इस्तीफे की मांग:

वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी कर्नाटक के राज्यपाल को आड़े हाथों लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. टीसएस सिंहदेव ने तो यहां तक कह दिया कि कर्नाटक के राज्यपाल इस योग्य ही नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने येदियुरप्पा के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि येदियुरप्पा को तो शपथ ही नहीं लेना था. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास उस समय ऐसे कोई दस्तावेज थे, तो उसे सर्वजनिक करे, नहीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वे इस योग्य नहीं है कि राज्यपाल के रूप में बैठे. सिंहदेव ने कहा कि किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने वाले लोगों को उनके एक साथी ने राज्यपाल के रूप में साथ दिया. जो शर्मनाक और निंदनीय है.

द्रमुक के स्टालिन ने भी की मांग:

कांग्रेस की सहयोगी दल द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी राज्यपाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, राज्यपाल को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए।’

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नाटक ने दिखा दिया कि वहां कि राजनीति में अब भी कुछ नैतिकता बची हुई है लेकिन बीजेपी में नहीं.

पूर्व वित्त मंत्री ने आगे कर्नाटक के राज्यपाल पर हमला बोलते हुए उनका इस्तीफा मांग लिया.

राजनाथ सिंह पर कांग्रेस विधायकों को गायब करवाने का लगा गलत आरोप

Related posts

रेल बजट 2016-2017: ‘प्रभु’ ने सबकी सुनी

Org Desk
9 years ago

वीडियो: बस में सोती हुई लड़की ने ही ‘लड़के’ का उठाया फायदा!

Shashank
8 years ago

वीडियो: डांस के दौरान ही बदलने लगी कपड़े!

Kumar
8 years ago
Exit mobile version