गृहमंत्रालय ने ग्रीन पीस इंडिया जो एक सरकारी संगठन है उसका रजिस्ट्रेशन रिन्यू कर दिया है.कुछ समय पहले इसे रद्द कर दिया गया था.
हरैतंगेज़ फैसला किया था नियमों का उल्लंघन
- अंशदान विनियमन कानून के तहत हुआ नवीनीकरण.
- इस एनजीओ पर पर काफी आरोप साबित हुए थे.
- जिन्हें देश की आर्थिक प्रगति के खिलाफ माना गया था.
- उसी का नतीजा था की संगठन का लाइसेंस रद्द हो गया था.
अधिकारियों को सूचित किये बिना खोले पांच खाते
- डोनेशन पाने के लिए इस संगठन ने पांच विदेशी खाते खोले थे.
- जिसकी सूचना सरकारी संगठनों को नहीं दी गई थी.
- इसी नियम का उल्लंघन करने पर हुआ था लाइसेंस रद्द.
मार्च में किया था आवेदन
- मार्च में इस संगठन का लाइसेंस रिन्यू करने का आवेदन आया था.
- एक दिसम्बर को किया गया नवीनीकरण.जिसके बाद काफी सवाल उठ रहे हैं.
- किरण रिजूजू द्वारा संभाले जाने एक मंत्रालय ने दी मंज़ूरी.
- किरन रिजूजू पर कल हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट मामले में भी घोटाले का आरोप लगा था.
- लेकिन उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए जांच करने को कहा है.
- अब ग्रीन पीस इंडिया का ये खुलासा किसी और तरफ इशारा क्र रहा है.
- फिलहाल हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
- ताकि स्तिथि साफ़ हो जाये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें