जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और पहलगाम में बीते दिन आतंकियों द्वारा सेना पर लगातार कई हमले किये थे. बता दें कि यह कोई आम हमले नहीं थे बल्कि ग्रेनेड द्वारा किये जाने वाले हमले थे. जिसके बाद इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार यह सभी हमले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा कराये गए हैं.
डीजीपी एसपी वैद ने किया दावा :
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और पहलगाम में बीते दिन आतंकियों द्वारा सेना पर लगातार कई हमले किये गए थे.
- बता दें कि यह कोई आम हमले नहीं थे बल्कि ग्रेनेड से किये जाने वाले हमले थे.
- जिसके तहत इस घटना में करीब 11 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
- जिसके बाद अब इस घटना पर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट सामने आई थी.
- इस रिपोर्ट के अनुसार यह सभी हमले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा कराये गए हैं.
- बता दें कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार यह दावा घाटी के DGP एसपी वैद द्वारा किया गया है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
- घायल जवानों की जानकारी देते हुए कहा है कि इस हमले में दो पुलिसकर्मी,
- साथ ही इस दौरान CRPF के करीब नौ जवानों के घायल होने की बात कही है.
- बता दें कि इन सभी जवानों का इलाज चल रहा है और अब सभी खतरे से बाहर हैं.
- इस दौरान उन्होंने आगे होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी बात की.
- साथ ही कहा कि स्थिति को काबू कर लिया गया है जिसके बाद अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता कर दिए जायेंगे.
- आपको बता दें कि आगामी 29 जून से घाटी में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है.
- जिसके बाद सेना ने सुनिश्चित किया है कि वे इस यात्रा में सभी यात्रियों की सुरक्षा का पूरा धायं रखेंगे.
- साथ ही इस दौरान किसी भी आतंकी हमले के लिए सेना ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें : 2040 तक लाइलाज हो जाएगी टीबी, भारत समेत पूरी दुनिया होगी परेशान!