देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा है जिसके तहत सदन की कार्यवाही के दौरान कई तरह के मुद्दों पर चर्चाएँ हो रही हैं. बता दें कि बीते दिनों में देश के दोनों सदनों में इस वर्ष का वित्तीय बिल पास हुआ था. जिसमे से राज्यसभा में इस बिल में कुछ सन्शिओधन किये गए थे. जिसके बाद इसे पारित किया गया. इसके बाद अब बीते दिन लोकसभा में चली एक लंबी कार्यवाही के बाद वस्तु एवं सेवा कर को पारिउट कर दिया गया है.
चार GST बिल हुए पारित :
- लोकसभा में चल रही बजट सत्र 2017 की कार्यवाही के दौरान बीते दिन एक लंबी सभा चली.
- जिसके बाद वस्तु एवं सेवा कर पर चल रही एक लंबी बहस के बाद इस बिल को पारित का दिया गया है.
- आपको बता दें कि इस दौरान सरकार द्वारा चार GST बिल पेश किये गए थे.
- जिनमे से चारों बिल वस्तु एवं सेवा कर पारित कर दिए गए हैं.
- आपको बता दें कि इन बिलों में से एक केंद्र GST बिल है,
- वहीँ एक संगठित GST बिल है जो राज्यों की कर व्यवस्था को देखेगा.
- इसके अलावा एक यूनियन टेरिटरी GST बिल है इसके अलावा एक क्षतिपूर्ति बिल है.
- आपको बता दें कि लोकसभा में काफी लंबे समय तक कार्यवाही चली.
- जिसके बाद विपक्ष द्वारा इस बिल में संशोधन के लिए कई सुझाव भी दिए गए.
- जो मंत्रालय द्वारा ठुकरा दिया गया, साथ ही बिना किसी तरह के संशोधन के पारित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि इस बिल को पेश करते समय वित्तमंत्री अरुण जेटली दवारा इसकी कई विशेषताएं बताई गयी थीं.