बहुप्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आज सदन से पास किया जा सकता है। लम्बे अरसे से संसद में लंबित पड़े इस 122 वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने के लिए सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी। इस बिल के मद्देनजर भाजपा समेत कांग्रेस और टीएमसी ने राज्सभा में व्हिप जारी करते हुए अपने सभी सदस्यों को आज सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं। आज दोपहर करीब 2 बजे वित्त मंत्री अरूण जेटली बिल को सदन में रखेंगे।
- इस बिल के मुताबिक सभी तरह के टैक्स को समेट कर एक टैक्स बना दिया जाएगा।
- वस्तुओं पर टैक्स 17 से 18 फीसद तक ही लिया जाएगा।
- पूरे देश में एक ही टैक्स प्रणाली लागू हो जाएगी।
- जीएसटी लागू होने के बाद टैक्सों के मकड़जाल खत्म हो जाएंगे।
- माना जा रहा है कि ये बिल भारतीय अर्थव्यवस्था के परिदृश्य को बदलने वाला साबित होगा।
- इससे आम जनता को फायदा पहुंचेगा, लेकिन इससे महंगाई कम होगी या नहीं यह अभी तय नहीं है।
- कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कम से कम 3 साल तक इस बिल का वजह से महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है।
ये वस्तुए होंगी महंगीः
- इस बिल के पास होने के बाद मोबाइल बिल और क्रेडिट कार्ड का बिल मंहगा हो जाएगा।
- सोने-चांदी समेत अन्य ज्वैलरी महंगी हो जाएगी। अभी तक 3 फीसद की एक्साइज ड्यूटी लगती थी, जीएसटी लागू होने के बाद 17 फीसद तक लगेगी।
- चाय-कॉफी, डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट 12 फीसद तक महंगे हो जाएंगे।
- रेडिमेट कपड़े महंगे हो जाएंगे क्योंकि अभी तक 4 से 5 फीसद का वैट लगता था लेकिन जीएसटी के बाद यह 12 फीसद हो जाएगा।
ये वस्तुएं होंगी सस्तीः
- एसी, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, वाशिंग मशीन सस्ती हो जाएगी.
- कारों की कीमतों में करीब 50 हजार रुपए की कमी आ सकती है।
- रेस्टोरेंट का बिल का कम हो जाएगा।
- माल ढुलाई सस्ती हो जाएगी। जिससे लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को फायदा होगा।
- लेनदेन पर से वैट और सर्विस टैक्स खत्म हो जाएगा जिससे खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा।