जीएसटी कांउसिल की बैठक में 49 सामान पर जीएसटी कम करने का फैसला किया गया है,जीएसटी 5 से 12 फीसदी ही रहेगी.जीएसटी से 29 हैंडीक्राफ्ट सामान को हटाया गया है.
49 तरीके के सामान से हटी जीएसटी
जीएसटी कांउसिल की बैठक में 49 सामान पर जीएसटी कम करने का फैसला किया गया है,पिछले साल लागू हुई थी जीएसटी, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST), जिसका मतलब वस्तु एवं कर सेवा होता है, एक टैक्स संबंधी बिल है। 3 अगस्त 2016 को हमारे देश भारत में जीएसटी बिल पारित किया गया था, और सरकार ने इसे 1 जुलाई 2017 से विशेष क्षेत्रों में लागू करने का निर्णय लिया था। सरकार के अनुसार जीएसटी लागु होने से टैक्स देने वालों को काफी सुविधा मिलेगी.इसे सरल शब्दो में कहा जाए तो सभी वस्तुओं और सेवाओं में नया जीएसटी टैक्स लगाए जायेगा, साथ ही पहले जो टैक्स लगते थे वो अब नहीं लगेंगे.लेकिन जीएसटी लागू करने के बाद सरकार की बहुत आलोचना हुई थी जिसके सरकार बार बार इसमें संशोधन कर रही है.
29 हैंडीक्राफ्ट सामान पर 0 परसेंट GST
GST बिल पास होने से पूरे देश में एक ही रेट टैक्स लगेगा. लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद लोग इसको ठीक से समझ नही पाए,गुजरात व अन्य व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था,सरकार ने बार बार जीएसटी को समझाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाए व तरह तरह के संशोधन भी किए.आज हुए बदलावों में 49 तरह के सामानों पर जीएसटी को कम किया गया. जीएसटी काउंसिल की बैठक में हैंडीक्राफ्ट और एग्रीकल्चरल पार्ट पर जीएसटी खत्म करने का फैसला किया गया है. जीएसटी से जिन सामान को हटाया गया है उसमें 29 हैंडीक्राफ्ट से जुड़े हुए हैं.
जीएसटी को और सरल करने के लिए होगी बैठक
जीएसटी कांउसिल की बैठक में 49 सामान पर जीएसटी कम करने का फैसला किया गया है. जीएसटी पांच से बारह फीसदी के बीच ही रहेगी. इसी के साथ जीएसटी के फार्म को सरल बनाने पर अभी फैसला नहीं हो सकता. दस दिन बाद वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए एक बार फिर बैठक होगी और जीएसटी को सरल बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- आयुष विधा दुनिया की सबसे अच्छी विधा- आयुष राज्यमंत्री