GST को लागू को करने को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. केद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बैठकों का दौर लगातार चल रहा है लेकिन अभी भी कोई परिणाम नहीं निकाल पाया है.
कई दौर की हो चुकी है GST काउंसिल की बैठक :
- कई दौर की काउंसिल मीटिंग के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.
- वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि बातचीत सामान्य माहौल में हुई है.
- केंद्र और राज्य सरकार के बीच गतिरोधों पर चर्चा जारी है.
- इस बैठक से कई सकारात्मक पहलू सामने निकलकर आये हैं.
- निर्धारित समय सीमा से पहले सभी मुद्दों को सुलझाने की उम्मीद की जा रही है.
- कंट्रोल को लेकर जो गतिरोध है उसे भी सुलझाये जाने की उम्मीद है.
इसके पहले भी कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकल पाया था. इसके पहले हुई बैठक में राज्य सरकार और केंद्र के बीच कंट्रोल और मुआवजे को लेकर खींचतान जारी थी. नोटबंदी के बाद GST को लागू करने को लेकर राज्य सरकारें पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. ये केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि संशोधित विधेयक की समय सीमा समाप्त होने के बाद बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है