आज आधी रात से गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) देश भर में लागू हो गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने ठीक रात 12 बजे एप्लिकेशन के जरिये GST लांच किया।

संसद में भव्य कार्यक्रम के बीच देश को मिला GST:

  • संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
  • इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे.
  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत पूरा सदन GST लांच पर मौजूद रहा.

सवा सौ करोड़ देशवासी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह:

  • इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सवा सौ देशवासी इस पल के साक्षी हैं.
  • ये एक लम्बी विचार प्रक्रिया का परिणाम है.
  • गरीबों के लिए ये एक सार्थक व्यवस्था है.
  • नए भारत को सपने को साकार करने में अहम भूमिका जीएसटी निभाएगा.

राष्ट्रपति ने सभी दलों को सराहा:

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जीएसटी लांच के मौके पर देश को सम्बोधित किया.
  • एक देश एक टैक्स लागू होगा.
  • व्यक्तिगत रूप से मैं खुश हूं.
  • अब नए युग का श्री गणेश होगा.
  • GST पर एकमत फैसले से खुशी है.
  • जीएसटी कमेटी के साथ काम किया है.

घंटा बजने के साथ ही देश में लागू हुआ GST:

  • राष्ट्रपति की मौजूदगी में आज सदन में घंटा बजाकर जीएसटी का स्वागत किया गया.
  • बता दें कि पूरे देश में एक समान कर प्रणाली लागू करने का मंच पूरी तरह से तैयार हो गया था.
  • आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था.
  • अरुण जेटली ने कहा कि देश में टैक्स की चोरी में कमी लाने में GST कारगर होगा.
  • वहीँ कांग्रेस के बहिष्कार के कारण पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सदन में उपस्थित नहीं हुए.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में रात 12 बजे घंटा बजाकर इसे लांच किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें