वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर फैलाई जा रही कुछ अफवाहों को राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने दूर किया. प्रेस वार्ता के दौरान राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है.
राजस्व सचिव हसमुख अधिया की प्रेस वार्ता-
- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने प्रेस वार्ता की.
- इस दौरान उन्होंने बताया कि जीएसटी पर निगरानी के लिए सरकार ने 15 विभागों के सचिव की समिति बनाई है.
- साथ ही जीएसटी पर निगरानी के लिए 175 अफसर तैनात होंगे.
- उन्होंने बताया कि हम कीमत और आपूर्ति की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाये हुए हैं.
- हसमुख अधिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि निर्माताओं को कीमत में परिवर्तन और संशोधित मूल्य को पुराने मूल्य के साथ समाचार पत्र में विज्ञापन देना होगा.
- राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि 22 राज्यों में चेकपोस्ट खत्म कर दिया गया है.
- बता दें कि देश भर पर 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: GST: सेन्ट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट ने जारी किये ये हेल्पलाइन नंबर!
यह भी पढ़ें: GST के बाद ये मोबाइल ऐप देगा आपको सामान की पूरी जानकारी!