जीएसटी लागू होने के बाद से गुजरात के सूरत में कपड़ा व्यापारी इस नये कर का विरोध कर रहे थे। केंद्र सरकार की तरफ से उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन मिलने पर व्यापारियों ने दो सप्ताह बाद हड़ताल खत्म कर दी है। बता दें कि वस्त्र क्षेत्र पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यापारी हड़ताल पर चल रहे थे।
यह भी पढ़ें… सूरत : GST को लेकर आपस में भिड़े व्यापारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!
दो सप्ताह बाद खत्म हुई हड़ताल :
- व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने 17 जुलाई को नई दिल्ली में वित्त मंत्री से मुलाकात की।
- मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री जेटली ने व्यापारियों को आश्वासन दिया।
- उन्होंने कहा कि कपड़े पर जीएसटी के मुद्दे पर जीएसटी परिषद की अगली बैठक में विचार किया जायेगा।
- बता दें कि आगामी पांच अगस्त को यह बैठक होगी।
- व्यापारियों ने फिलहाल अगली बैठक तक के लिये हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें… सूरत : GST के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों कपड़ा व्यापारी!
जीएसटी पांच प्रतिशत कम करने की मांग :
- व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की प्रस्तावित बैठक में यदि अनुकूल फैसला नहीं आता है।
- उन्होंने कहा कि हम अपनी मांग उठाने के लिये फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला कर सकते हैं।
- आगे कहा कि हम कपड़े पर पांच प्रतिशत जीएसटी समाप्त किये जाने की मांग कर रहे हैं।
- बता दें कि सूरत देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है।
यह भी पढ़ें… देश आर्थिक रूप से एक हो गया है: अरुण जेटली
तीन जुलाई से कर रहे हैं विरोध :
- कपड़ा व्यापारियों ने तीन जुलाई को सूरत के रिंग रोड़ पर एकत्रित होकर कपड़ा कारोबार पर जीएसटी हटाने की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया था।
- उसके बाद आठ जुलाई को उन्होंने कपड़ा क्षेत्र पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के विरोध में रैली निकाली।
यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर विधानसभा में GST को लेकर हुआ हंगामा, हाथापाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें