गुजरात चुनाव के तहत शनिवार 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, गौरतलब है कि, गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके तहत दोनों विधानसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। शनिवार को गुजरात की जनता 89 सीटों पर 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी।

शाम 4 बजे तक मतदान %:

  • गुजरात के पहले चरण के चुनाव में शाम 4 बजे तक 56.38 फ़ीसदी मतदान प्रदेश की जनता कर चुकी है।


  • पहले चरण के तहत सुबह 11 बजे तक 15 फ़ीसदी मतदान हो चुका है।
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह 9 बजे तक कुल 11 फ़ीसदी मतदान हो चुका है।

मतदान जारी:

  • सूरत के वरच्छा में दो ईवीएम और एक वीवीपैट मशीन बदली गई है
  • अमरेली में भी खराबी के बाद ईवीएम बदली गई
  • राजकोट में कांग्रेस उम्मीदवार वशराम सागढ़िया का वोटिंग वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
  • कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में डाला वोट
  • कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा- इस चुनाव में EVM एक मुद्दा है
  • राजकोट में 33 EVM में आई खराबी को ठीक किया गया. मतदान जारी
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपना मतदान किया।
  • मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी अपना मतदान किया।

ये है गुजरात के पहले चरण का गणित: 

    • गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है।
    • इसी क्रम में गुजरात की 89 सीटों के 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता कर रही है।
    • इन 977 प्रत्याशियों में से कुल 57 महिला प्रत्याशी भी हैं।
    • चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के लिए 24,689 पोलिंग बूथ बनाये हैं।
    • पहले चरण के तहत राज्य के 19 जिलों में मतदान हो रहा है।
    • जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट के जिले शामिल हैं।
    • पहले चरण की 89 सीटों में से 24 सीटों पर पाटीदार का मुकाबला पाटीदार से होगा,
    • वहीँ करीब 18 सीटों पर मुकाबला OBC का OBC के बीच होगा।
    • 89 सीटों में से करीब 32 सीटें ऐसी हैं, जिनमें भाजपा दो बार से चुनाव जीत रही हैं लेकिन इस बार पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिए हैं।
    • भाजपा ने जहाँ 31 पाटीदार, 21 ओबीसी, 15 सवर्ण, 14 आदिवासी, 8 दलित प्रत्याशी उतारे हैं,
    • वहीँ कांग्रेस ने 27 पाटीदार, 27 ओबीसी, 09 सवर्ण, 14 आदिवासी, 12 दलित-मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं।

इन 19 जिलों में हो रहा है मतदान: 

    • गुजरात के पहले चरण के चुनाव के तहत कच्छ,
    • सुरेंद्रनगर,
    • मोरबी,
    • राजकोट,
    • जामनगर,
    • देवभूमि द्वारका,
    • पोरबंदर,
    • जूनागढ़,
    • गिर सोमनाथ,
    • अमरेली,
    • भावनगर,
    • बोटाड,
    • नर्मदा,
    • भरूच,
    • सूरत,
    • तापी,
    • डांग,
    • नवसारी,
    • वलसाड जिलों में मतदान हो रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें