14000 करोड़ के कारोबारी महेश शाह को निजी टीवी चैनल के दफ्तर से गिरफ्तार किया गया.महेश शाह अपनी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा करने के बाद फरार बताये जा रहे थे. गुजरात पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने एक निजी चैनल के ऑफिस से गिरफ्तार किया.
आयकर विभाग के सामने खुलासा करने की कही बात:
- टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा था कि ये सारा धन उनका नहीं है.
- उन्होंने ये भी कहा था कि ये धन जिसका है, उसकी जानकारी आयकर विभाग के सामने देंगे.
- उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सुरक्षा संबंधी खतरा है.
- जो भी नाम हैं उनका खुलासा आईटी डिपार्टमेंट के सामने किया जायेगा.
- महेश शाह ने इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत 13,860 करोड़ रुपए के धन के बारे में बताया था.
- जिसके बाद से आयकर विभाग इनकी तलाश कर रहा था.
- महेश पहले जमीन से जुड़े हुए सौदे किया करते थे.
- अहमदाबाद के जोधपुर इलाके में एक साधारण से फ्लैट में महेश शाह रहते हैं.
- गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में भी महेश शाह कारोबार करते रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.