गुजरात में डेयरी किसानों ने ऋण माफी की मांग को लेकर सड़कों पर सैकड़ों लीटर दूध बहा दिया. गुजरात क्षत्रिय-ठाकुर सेना के नेतृत्व में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर पर सैकड़ों लीटर दूध फेंका जा रहा है.
ऋण माफी को लेकर सड़कों पर बहाया दूध-
- देश के कई हिस्सों के बाद किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का मुद्दा अब गुजरात में भी तूल पकड़ रहा है.
- अहमदाबाद में किसानों ने सड़कों पर दूध बहा कर प्रदर्शन किया.
- विरोध-प्रदर्शन करते किसानों की मांग है कि यूपी और महाराष्ट्र की तरह गुजरात में भी क़र्ज़ माफ़ हो.
- अहमदाबाद में हो रही इस प्रदर्शन की अगुवाई क्षत्रिय-ठाकुर सेना नाम का एक संगठन कर रहा है.
- संगठन ने कर्जमाफी की मांग नहीं माने जाने पर विरोध प्रदर्शन और तेज करने की चेतावनी दी है.
- इससे पहले कर्जमाफी और दूसरी मांगों को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसान प्रदर्शन कर चुके हैं.
- बता दें कि मध्य प्रदेश में किसानों के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था.
- जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी.
- अब तक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब की सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, MP में किसानों का प्रदर्शन- अन्ना पहुंचे मध्यस्थ्ता कराने!
यह भी पढ़ें: किसानों और अमूल के बीच दूध की डायरेक्ट सप्लाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें