आप जहाँ काम करते है अगर वहां का बॉस आपको वेतन बढ़ाने के साथ-साथ बोनस में टू-व्हीलर गाड़ी भी दे तो? हैरान होना लाज़मी है. लेकिन गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने अपने यहाँ काम करने वाले 125 कर्मचारियों को स्कूटी गिफ्ट की है.

सूरत के हीरा कारोबारी का शानदार बोनस-

  • गुजरात ने हीरे का व्यापार करने वाले एक बिज़नसमैन ने अपने यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफे में स्कूटी दी है.
  • ख़बरों की माने तो इस व्यापारी का नाम लक्ष्मीदास वेकारिया है.
  • गुजरात के बिज़नसमैन लक्ष्मीदास वेकारिया हीरे का व्यापार करते है.
  • 2010 में लक्ष्मीदास वेकारिया ने हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी.
  • लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने 125 कर्मचारियों को स्कूटी दी है.

एक व्यापारी ने दिवाली बोनस में दिया फ्लैट्स और कारें-

  • पिछले साल गुजरात के हीरा व्यापारी ढोलकिया ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को शानदार बोनस दिया था.
  • दिवाली पर हीरा व्यापारी ढोलकिया ने बोनस के रूप में 400 फ्लैट्स और 1, 260 कारें गिफ्ट की थी.
  • इतना ही नहीं, अपने कर्मचारियों के बोनस पर कंपनी ने 51 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
  • बता दें कि 2011 के बाद से हर साल कर्मचारियों को ढोलकिया इसी प्रकार का बोनस देते है.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड ने अपनों को बिछड़ों से मिलवाने में की मदद!

यह भी पढ़ें: सिविल सेवा दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने किया लोकप्रशासकों को सम्मानित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें