देश के गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार 18 दिसंबर को चुनवी नतीजे आने हैं, जिसके तहत वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कुल दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया की गयी थी, गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण बीते 9 दिसंबर को वहीँ दूसरा चरण बीते 14 दिसंबर को आयोजित किया गया था.
बीजेपी ने रचा इतिहास
गुजरात विधानसभा चुनाव मौजूदा समय में देश की दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए रसूख का विषय बन गया है, भारतीय जनता पार्टी जहाँ सूबे में लगातार 22 सालों के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है, वहीँ कांग्रेस राज्य में अपना 22 साल पुराना सूखा खत्म नहीं कर पाई है. (gujarat election results)
जाने बीजेपी की जीत की बड़ी वजह:
- आपको बता दें कि युवाओं के बीच पीएम मोदी (gujarat election results) का क्रेज कमाल का है.
- इसमें कोई दो-राय नहीं कि देश और गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक क्रेज है और ये क्रेज सालों से लगातार बरकरार है.
- शायद यही वजह है कि बीजेपी को युवाओं का वोट बड़ी संख्या में मिला है.
- बता दें कि चुनाव हो या ना हो पीएम मोदी को जब भी मौका मिलता है, तो वह युवाओं से जरूर रूबरू होते हैं.
नहीं चला पाटीदार, जातिवाद का मुद्दा:
- आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस चुनाव में पाटीदार आरक्षण को भी बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन उसमें भी वह फेल हो गई.
- पाटीदार बहुल 39 सीटों में से 21 पर बीजेपी ने बाजी मारी है.
- वहीँ जबकि बची बाकी सीटें कांग्रेस के पक्ष में गईं हैं.
GST का मुद्दा काफी उछाला गया (gujarat election results):
- कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में GST के मुद्दे को इस चुनाव में खूब उछाला था.
- वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनावों के बीच एक रैली में GST को गब्बर सिंह टैक्स का नाम दिया था.
- वहीँ कांग्रेस का इस मुद्दे को भुनाने का मकसद सूरत में व्यापारियों पर इसका असर डालना था.
- बता दें कि व्यापारियों ने जीएसटी के टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया था.
- जिससे कांग्रेस व्यापरियों को अपने पक्ष में करना चाह रही थी, लेकिन ऐसा करने में वह असफल रही.
- व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग बीजेपी के साथ ही रहा और सूरत की 12 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें