देश के गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार 18 दिसंबर को चुनवी नतीजे आने हैं, जिसके तहत वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कुल दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया की गयी थी, गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण बीते 9 दिसंबर को वहीँ दूसरा चरण बीते 14 दिसंबर को संपन्न हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव मौजूदा समय में देश की दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए रसूख का विषय बन गया है, भारतीय जनता पार्टी जहाँ सूबे में लगातार 22 सालों के अपने रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की कोशिश में हैं. (gujarat elections verdict)
लाइव अपडेट (180/182)
- बता दें कि शुरुवाती रुझान में गुजरात में बीजेपी 101 और वहीँ कांग्रेस 73 सीट पर चल रही है.
- वहीँ 2 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे हैं.
- 169 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी से आगे निकली रही कांग्रेस.
- बीजेपी 79 और कांग्रेस 86 सीट पर आगे चल रही थी.
- 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे.
- बीजेपी 81 और कांग्रेस 85 सीट पर आगे चल रही थी.
- 3 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे. 1
- 69 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 83 और कांग्रेस 83 सीट पर आगे चल रही थी.
- 3 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे.
बीजेपी रुझानों में आगे
- 169 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 85 और कांग्रेस 80 सीट पर आगे चल रही थी.
- 3 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थी.
- 168 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 85 और कांग्रेस 76 सीट पर आगे चल रही थी.
- 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थी.
- 165 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 86 और कांग्रेस 75 सीट पर आगे चल रही थी.
- 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे.
- 165 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 86 और कांग्रेस 74 सीट पर आगे चल रही थी.
- 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे.
- 164 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 88 और कांग्रेस 72 सीट पर आगे चल रही थी.
- 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे.
- 164 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 89 और कांग्रेस 70 सीट पर आगे चल रही थी.
- 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे थे.
कांग्रेस की एक और हार
- 163 सीटों के शुरुआती रुझान दक्षिण गुजरात में बीजेपी 22 और कांग्रेस 12 सीट पर आगे चल रही थी.
- 1 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे गुजरात में बीजेपी 88 और कांग्रेस 70 सीट पर आगे चल रही थी.
- 162 सीटों के शुरुआती रुझान, 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे गुजरात में बीजेपी 92 और कांग्रेस 66 सीट पर आगे चल रही थी.
- 162 सीटों के शुरुआती रुझान, 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे गुजरात में बीजेपी 91 और कांग्रेस 65 सीट पर आगे चल रही थी.
- 160 सीटों के शुरुआती रुझान, 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे गुजरात में बीजेपी 92 और कांग्रेस 58 सीट पर आगे चल रही थी.
- 136 सीटों के शुरुआती रुझान, 4 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे बीजेपी ने 16 सीटों पर बढ़त कायम कर ली थी.
- 10 सीटों पर कांग्रेस और 2 पर अन्य आगे.
- मांडवी सिंह से कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल और राजकोट पश्चिम से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी आगे.
- डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे थे, लेकिन अब के रुझान में वह पीछे हो गए हैं.
सीएम रुपानी आगे
- वहीँ सीएम रुपाणी आगे चल रहे हैं.
- गुजरात में बीजेपी 81 और कांग्रेस 54 सीट पर आगे चल रही थी.
- 136 सीटों के शुरुआती रुझान.एक सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे बीजेपी ने 8 सीटों पर बढ़त कायम कर ली है.
- 3 सीटों पर कांग्रेस और 2 पर अन्य आगे गुजरात में बीजेपी 75 और कांग्रेस 49 सीट पर आगे चल रही है.
- 125 सीटों के शुरुआती रुझान.एक सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे गुजरात में बीजेपी 69 और कांग्रेस 45 सीट पर आगे चल रही है.
- 114 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 60 और कांग्रेस 40 सीट पर आगे चल रही है. अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी चल रहे हैं.
- पीछे, नितिन पटेल भी पीछे, अर्जुन मोढवाडिया आगे चल रहे हैं.
- गुजरात में बीजेपी 60 और कांग्रेस 40 सीट पर आगे चल रही है.
बीजेपी को बढ़त (gujarat elections verdict)
- 100 सीटों के शुरुआती रुझान गुजरात में बीजेपी 52 और कांग्रेस 35 सीट पर आगे चल रही है.
- 87 सीटों के शुरुआती रुझान राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात के सीएम विजय रूपाणी आगे चल रहे हैं.
- गुजरात में बीजेपी 44 और कांग्रेस 26 सीट पर आगे चल रही है.
- 70 सीटों के शुरुआती रुझान अबतक गुजरात में बीजेपी 40 और कांग्रेस 26 सीट पर आगे चल रही है.
- गुजरात में बीजेपी 30 और कांग्रेस 23 सीट पर आगे चल रही है.
- बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला गुजरात में बीजेपी 21 और कांग्रेस 20 सीट पर आगे चल रही है.
- सौराष्ट्र में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त गुजरात में बीजेपी 20 और कांग्रेस 17 सीट पर आगे चल रही है.
- सौराष्ट्र में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त गुजरात में बीजेपी 18 और कांग्रेस 11 सीट पर आगे चल रही है.
- बैलेट पेपर के रुझान, सौराष्ट्र में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त गुजरात में बीजेपी 18 और कांग्रेस 10 सीट पर आगे चल रही है.
- बैलेट पेपर के रुझान डिप्टी सीएम नितिन पटेल चल रहे हैं आगे गुजरात में बीजेपी 15 और कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है.
- शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे गुजरात में बीजेपी 12 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे चल रही है.
- गुजरात में बीजेपी 8 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है गुजरात में बीजेपी 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- गुजरात में बीजेपी 4 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है। गुजरात में बीजेपी 3 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.