गुजरात चुनाव के तहत शनिवार 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, गौरतलब है कि, गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके तहत दोनों विधानसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी. शनिवार को गुजरात की जनता 89 सीटों पर 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी.
1.90 फीसदी VVPAT बदले गए
- मतदान के पहले चरण के दौरान 24,689 में से 1.90% VVPAT को बदला गया.
- जबकि 26,865 बैलेट में से 0.37% को बदला गया .
- वहीँ 24,68 9 कण्ट्रोल यूनिट में से 0.38% भी बदले गए.
89 सीटों पर आज हो रहा मतदान:
- इसी क्रम में गुजरात की 89 सीटों के 977 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता कर रही है.
- इन 977 प्रत्याशियों में से कुल 57 महिला प्रत्याशी भी हैं.
- चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के लिए 24,689 पोलिंग बूथ बनाये हैं.
- पहले चरण के तहत राज्य के 19 जिलों में मतदान हो रहा है.
- जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट के जिले शामिल हैं.
- पहले चरण की 89 सीटों में से 24 सीटों पर पाटीदार का मुकाबला पाटीदार से होगा.
- पहले चरण में सीएम विजय रुपानी की साख दाव पर लगी है.
EVM को लेकर विवाद भी सामने
- जबकि राजकोट में कांग्रेस उम्मीदवार वशराम सागढ़िया का वोटिंग वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
- सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में मतदान हो रहा है.
- जूनागढ़ में BJP की रेशमा पटेल का पाटीदारों ने विरोध किया.
- हार्दिक पटेल का तोड़ ढूँढने के लिए बूथ लेवल पर बीजेपी ने काफी मेहनत की है.
- देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के परिणाम किसकी तरफ जाते हैं.
- EVM को लेकर विवाद भी सामने आ रहा है.
- हालाँकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि हैकिंग प्रूफ मशीन के हैक होने की खबर अफवाह है.
- चुनाव ने स्पष्ट किया है कि ब्लूटूथ, WIFI या USB की कोई कनेक्टिविटी नहीं है.
- ऐसे में ये आरोप बेबुनियाद हैं.