गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल मतदान होने जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल पूरी ताकत आजमा रहे हैं. लेकिन इस चुनाव में मुद्दे कहीं खो गए लगते हैं. विकास का मॉडल बताने और ढूँढने में कहीं न कहीं नेता अब प्रचार को उस स्तर तक ले गए हैं जहाँ आम आदमी इस चुनाव प्रचार को देखकर संतुष्ट तो नहीं होगा.
मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को कहा था नीच किस्म का आदमी:
- कांग्रेस के बड़बोले नेता मणिशंकर अय्यर ने एक और विवादित बयान देकर पीएम मोदी को खुलकर बैटिंग करने का मौका दे दिया.
- जबकि इस बयान पर राहुल गाँधी ने माफ़ी मांगने को कहा लेकिन फिर भी मणिशंकर अय्यर शब्दों में उलझाकर सीधे माफ़ी से बचते नजर आये.
- कांग्रेस ने अंत में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.
- डैमेज कण्ट्रोल में जुटी कांग्रेस की मुसीबतें ख़त्म नही हो रही है.
- बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में जुटी है.
- पीएम मोदी इस बयान को गुजरात के अपमान से जोड़ा और कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस को मतदान के जरिये जवाब देगी.
- लगातार डिबेट हो रही है और दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन अब कहीं न कहीं कांग्रेस को इसका नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
- गौरतलब है कि 2014 चुनाव में मणिशंकर अय्यर चायवाला शब्द का इस्तेमाल किया था जो कि कांग्रेस पर बहुत भारी पड़ा.
- वहीँ अब कांग्रेस वो गलती दोहराना नहीं चाहती है और इसी का नतीजा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के करीबी अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया.
गुजरात में मुद्दे हुए गायब:
- हालाँकि कांग्रेस ये भी दावा कर रही है कि गलत शब्दों का प्रयोग करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन बीजेपी ऐसा करेगी.
- राहुल गाँधी के ट्वीट के बाद सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर हमला बोला था.
- उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी और पीएम मोदी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गलत शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगने का काम करेंगे.
- जबकि अब गुजरात चुनाव में आरक्षण, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दे गायब होते दिखाई दे रहे हैं.
- औरंगजेब, नीच जैसे बयानों ने गुजरात चुनाव को एक प्रकार से हाईजैक करने का काम किया है.
- अब कोई दल या नेता विकास की बात नहीं कर रहा है और न ही इसकी कोई चर्चा है.
- सभी दल अब ऐसी बहस को आगे बढ़ाने में जुटे हैं और वोटरों को अपने-अपने तरीके से लुभाने में जुटे हैं.
- बीजेपी जहाँ शुरू में विकास मॉडल की बात कर रही थी वहीँ अब वो कांग्रेस पर हमला कर रही है.