गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है जबकि आज गुजरात में एक प्रकार से मेगा शो का दिन है. पीएम मोदी आज सुबह साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. ये पहला वक्त होगा कोई कोई प्रधानमंत्री सी-प्लेन में सफर करेंगे. पीएम मोदी सरदार ब्रिज से उड़ान भर अम्बा जी के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद धरोई बांध से लेकर अम्बा जी तक का सफर सड़क मार्ग से तय करेंगे. एक तरफ जहाँ पीएम मोदी सी-प्लेन की सवारी कर मां अम्बा के दर्शन करने जाएंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकेंगे. राहुल करीब सुबह 10.30 बजे मंदिर जाएंगे. इसके बाद राहुल गाँधी एक प्रेस वार्ता भी करेंगे.
पीएम मोदी ने स्वंय इसकी जानकारी दी थी (सी-प्लेन)
- इतिहास में पहली बार देश में इस तरह के विमान में ये उड़ान होगी.
- पीएम नरेंद्र मोदी उसी सी-प्लेन से वापस भी लौटेंगे.
- इसकी घोषणा कल पीएम ने एक चुनाव रैली में की जब उन्होंने कहा कि ‘देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा.
- मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.’
रोड शो रद्द होने पर सी-प्लेन का प्लान
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने मंगलवार को मेरे रोडशो की योजना बनाई थी.
- लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी.
- मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी मंदिर जाने का फैसला किया है.
- उन्होंने कहा कि हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते हैं.
- इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है.
- सी-प्लेन से पीएम मोदी करीब एक घंटे की सवारी करेंगे.
- गौरतलब है कि आज गुजरात चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है और बीजेपी प्रचार के जरिये वोटरों को लुभाने और कांग्रेस को विकास के मुद्दे पर जवाब देने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी.
- हालांकि ये चुनाव भी अन्य चुनावों की तरह मुद्दे से भटकता जरूर दिखाई दिया है.