गुजरात बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुँच गई है। पिछले 24 घंटे में 21 मौतों की पुष्टि की गई है। पाटन और बनासकांठा जिले में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है।
पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण–
- पीएम मोदी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया।
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से करीब 25 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
- बाढ़ का सबसे बुरा असर बनासकांठा और पाटन में है।
- ख़बरों के मुताबिक़ यहां लगभग 1000 लोग फंसे हुए है।
- बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के बचाव के लिए एयर फोर्स, आर्मी, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनाती की गई हैं।
पीएम मोदी ने दी 500 करोड़ की मदद-
- पीएम मोदी ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया।
- इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भारत सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद का ऐलान किया।
भारी बारिश से हालात ख़राब-
- लगातार भारी बारिश और बाढ़ से गुजरात में हालात खराब हो गए हैं।
- आने वाले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है।
- इस बीच राहत और बचाव में एजेंसियां जुटी हुई हैं.
- अब तक भारी बारिश और बाढ़ में फंसे एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है।
- करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ के पानी से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें