गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) में पुलिस ने छापेमारी की. जहां 29 विद्यार्थियों को शराब पीने के जुर्म में हिरासत में लिया. पकड़े गए छात्रों में एक विदेशी छात्रा समेत 16 लड़कियां शामिल हैं. आपको बता दें कि गुजरात वो राज्य है जहां शराबबंदी लंबे वक्त से लागू है.
पुलिस को देख सभी अखबार व टेबल के नीचे घुसकर छुपाने लगे मुंह-
- 10 फरवरी को शराब पार्टी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात में एनआईडी के हॉस्टल में छापे-मारी की.
- नशे में धुत छात्र-छात्राएं शराब पार्टी के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे.
- इसी दौरान पुलिस ने पार्टी में मौजूद 14 छात्राओं समेत 29 छात्रों को धर दबोचा.
- पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलों के साथ-साथ 6 शराब की भरी हुई बोतलें भी बरामद की हैं.
- अचानक पुलिस को वहां देख सभी छात्र-छात्राएं अखबार व टेबल आदि के नीचे घुसकर अपना मुंह छुपाने लगे.
- फिलहाल पुलिस सभी छात्रों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने वाली है.
पहले भी मिली थी शराब पीने की सूचना:
- गौरतलब है कि पुलिस को दिसंबर 2016 में एनआईडी में छात्रों के शराब पीने की सूचना मिली थी.
- पुलिस ने एनआईडी को इस बाबत आगाह किया था.
- इसके बावजूद एनआईडी प्रशासन ने छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की.
बड़ा सवाल:
- दिसंबर 2016 में एनआईडी को सचेत करने बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
- क्या अब इन सभी आरोपी विद्यार्थियों पर एनआईडी प्रशासन कोई कार्रवाई करेगी?
- साथ ही शराबबंदी वाले राज्य में छात्रों की शराब पार्टी भी प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें