गुजरात के गाँधी नगर में जहाँ एक ओर पीएम मोदी गांधीनगर रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन कर रहे हैं. वहीँ दूसरी ओर गांधीनगर में ही एक एयर शो के दौरान पैराग्लाइडिंग करते हुए जवानों के साथ दुर्घटना हो गई.
पैराशूट में आई खराबी :
- गुजरात के गांधीनगर में एक पैराग्लाइडिंग इवेंट के दौरान एक हादसा हुआ
- जिसमे पैराशूट में खामी की वजह से एक जवान स्टंट के दौरान काफी ऊपर से नीचे गिर गया
- बताया जा रहा है कि वह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
- इस एयर शो में तीन जवान अपने पैराशूट से तिरंगा झंडा बनाते हुए नीचे उतर रहे थे.
- परंतु जब वे नीचे आने लगे तो हवा थोड़ी तेज़ होने लगी
- जिसकी वजह से एक जवान का संतुलन बिगड़ गया और इससे पहले की वह कुछ कर पाते वह ज़मीन पर आ गिरे.
- बताया जा रहा है कि जवान के पैर में चोट आई है और वह किसी भी तरह के खतरे के बाहर है.
- बता दें कि वे इतनी जोर से ज़मीन पर गिरे कि आसपास देखने वाले लोग भी चौंक गए थे.
- हालांकि मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने फुर्ती दिखाते हुए जवान को अस्पताल ले गई
- जिसके बाद फिलहाल डॉक्टरों ने बताया है कि वह पूरी तरह खतरे से बाहर है.