प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. बता दें कि इस दौरान वे कई तरह के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. बता दें कि वे मंगलवार को गुजरात आये थे. जिसके बाद आज के दिन की शुरूआत उन्होंने बाबा सोमनाथ के दर्शनों ने साथ की है. पीएम मोदी आज सोमनाथ मंदिर पहुंचे हैं जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की है.
सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को किया नमन :
- पीएम मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.
- जिसके तहत आज के दिन की शुरुआत उन्होंने बाबा सोमनाथ के दर्शनों के साथ की है.
- आपको बता दें कि गुजरात के इस प्रसिद्ध मंदिर में पीएम मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की.
- यही नहीं मंदिर में प्रवेश से पहले उन्होंने यहाँ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को नमन किया.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम स्थित जनता को अपना संबोधन भी दिया.
- अपने इस संबोधन में उन्होंने गुजरात के विकास से जुड़े केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों पर भी प्रकाश डाला.
- आपको बता दें कि आज वे गुजरात में नर्मदा नदी पर बने केबल पुल का भी उदघाटन करेंगे.
- इसके साथ ही आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वे नेशनल कन्वेंशन ऑफ़ वीमेन सरपंच कार्यक्रम में भ अपना संबोधन देंगे.