गणतंत्र दिवस पर पेश की जाने वाली गुजरात की झांकी इस बार काफी ख़ास रहेगी.प्रधानमन्त्री मोदी के भाई पंकज मोदी और उनकी टीम द्वारा इस साल गुजरात की झांकी तैयार की गयी है.
कच्छ की कला का अनोखा प्रदर्शन
- प्रधानमन्त्री मोदी के भाई पंकज मोदी द्वारा तैयार की गयी झांकी.
- कच्छ की संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन करेगी.
- गुजरात के सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी ये झांकी है.
- सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी हैं.
- साल 1991 के बाद साल 2017 में कच्छ की झांकी का प्रदर्शन होगा.
- गणतन्त्र दिवस पर होने वाली परेड में इस झांकी की प्रदर्शनी होगी.
- इस झांकी को आम लोगों के सामने भी पेश किया जाएगा.
31 जनवरी तक लाल किले पर आम लोगों के लिए प्रदर्शन
- इस झांकी की प्रदर्शनी आम जनता के लिए 31 जनवरी तक होगी.
- देश के अन्य राज्यों से भी प्रदर्शित झांकियां दिखेंगीं.
- हर साल 26 जनवरी पर पेश की जानी वाली झांकियां अलग अलग रंग लिए रहती हैं.
- इस बार की गणतन्त्र दिवस की थीम पर बनी झांकी नया रंग लिए होंगीं.
- गणतंत्र दिवस की झांकी देखने के लिए अब आपको राजपथ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- लम्बी कतारों से भी मिलेगा छुटकारा क्योंकि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे एनडीएमसी इलाके में
- अब डिजिटल वॉल के जरिए गणतंत्र दिवस के शानदार परेड का लाइव देख पाएंगे.