पाकिस्तान द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन में शहीद बीएसएफ के जवान सुशील कुमार का आज कुरुक्षेत्र के पिहोवा गाँव में राजसी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । बीएसएफ के कांस्टेबल सुशील कुमार कल रात 10 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा जम्मू की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 25 बॉर्डर पोस्टों पर सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए थे ।
‘हम जवान सीमा पर दीवाली मना रहे हैं’-सुशिल कुमार
- पाक द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद सुशिल कुमार को आज राजसी सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई।
- बता दें कि हीरानगर पोस्ट पर शहीद हुए गुरनाम सिंह का भी कल बड़े सम्मान के साथ उनके गाँव में अंतिम संस्कार किया गया था ।
- पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली से शहीद हुए थे गुरनाम सिंह ।
- इन दोनों शहीदों के गाँव में हर तरफ मातम का माहोल है ।
- जब पाक रेंजर्स द्वारा सीमा पर फायरिंग कि जा रही थी।
- लगभग उसी दौरान शहीद सुशील कुमार ने अपने घर पर आखरी बार बात कि थी ।
- फोन पर बात के दौरान शहीद सुशिल कुमार ने अपने घर पर कहा कि “हम जवान सीमा पर दिवाली मन रहे हैं।”
- ऐसे देश भक्त और बहादुर जवानों की शहादत ये देश कभी भूल नहीं पाएगा।
ये भी पढ़ें :प्रो० रामगोपाल ने शिवपाल सिंह को बताया ‘खोटा सिक्का’!