जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जिसके तहत सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है।

सेना का ऑपरेशन जारी-

  • गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
  • वहीँ 3-4 आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है।
  • हालाँकि सर्च ऑपरेशन जारी है।
  • इसके अलावा पाक की तरफ से पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी हो रही है।
  • इस घटना की जानकारी देते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक हथियार बरामद हुआ है।
  • वहीं इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है।

भीम्बर गली और पुंछ सेक्टर में हुई गोलीबारी :

  • पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की।
  • रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने इस संबंध में जानकारी दी।
  • कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भीम्बर गली और पुंछ सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।
  • मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 6.45 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला शुरू कर दिया।

सेना ने किया किये थे तीन आतंकी ढ़ेर-

  • सोमवार को पाकिस्तान सेना की ओर से राजौरी के मंजकोटे में गोलीबारी शुरू हुई।
  • रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि छोटे, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी की गई।
  • उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस हमले का प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
  • इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें