रेप केस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर आज फैसला आयेगा. फैसला आने से पहले उनके लाखों समर्थकों का पंचकूला में जमावड़ा लग चुका है. हिंसा भड़कने के मद्देनजर आज पंचकूला को किले में तब्दील हो चुका है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा को देखते हुए कई कंपनियां भेजी जा चुकी हैं. हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लागू हो चुका है.
जबकि कोर्ट में पेश होने के लिए बाबा गुरमीत राम रहीम सिरसा से निकल चुके हैं. सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके साथ है. भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई थी फटकार:
- राम रहीम के मामले में PIL पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकारा.
- पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि इतने कम पैरा मिलिट्री फोर्स क्यों भेजा?
- कोर्ट ने कहा हरियाणा के डीजीपी को बर्खास्त कर देंगे, आप सुप्रीम कोर्ट जाना चाहें, तो चले जाएं.
- हाई कोर्ट ने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो इसका जिम्मेदार कौर होगा?
- चेतावनी के बाद भी हरियाणा सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया.
- एक भी जान गई तो इसके जिम्मेदार DGP होंगे.
- बता दें कि आज कोर्ट रेप केस में फैसला सुनाने वाला है.
- सैकड़ों बसों और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
- सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.