डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौनशोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट फैसला 25 फरवरी को सुनाएगी।
पंचकूला में उमड़ा डेरा प्रेमियों का हुजूम-
- राम रहीम के खिलाफ मामले में फैसला 25 फरवरी को आना है।
- लेकिन फैसले से पहले ही पंचकूला में डेरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
- हुजूम को देखते हुए सीबीआई कोर्ट के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
- पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हाईअलर्ट जारी किया गया है।
- साथ ही पंचकुला आने-जाने वाली बसों पर भी हरियाणा सरकार ने बैन लगा दिया।
- कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए सभी स्कूलों को 24 और 25 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
- बता दें कि हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें: द्रोणाचार्य अवार्ड : राम रहीम की सिफारिश को खेल मंत्रालय ने ठुकराया!
चीफ जस्टिस ने किया पंचकूला का मुआयना-
- 25 अगस्त को राम रहीम के खिलाफ दर्ज मामले पर फैसला आना है।
- इससे पहले पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस ने पंचकूला सीबीआई कोर्ट का मुआयना किया।
- इस बीच मिल रही खबरों के मुताबिक सीबीआई कोर्ट को एक दिन के लिए कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है।
- ऐसा भी खबरें है कि इस मामले पर फैसले को कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गुरु राम रहीम का दावा, ‘कोहली को बड़े स्कोर बनाना मैंने ही सिखाया’