आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ट्विटर ने जोर का झटका दिया है। आतंकियों द्वारा सोशल मीडिया के लगातार उपयोग के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बड़ा कदम उठाया है। सोशल साइट ने आतंकी हाफिज सईद का ‘हाफिजसईदलाइव’ (@HafizSaeedLive) अकाउंट ब्लॉक कर दिया है।
ट्विटर पर उगल रहा था जहरः
- खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हाफिज ने पिछले तीन-चार दिनों में कश्मीर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी से संबंधित कई कमेंट्स और तस्वीरें ट्वीट की थीं।
- उसने पाक अधिकृत कश्मीर में बुरहान से मीटिंग की तस्वीरें भी ट्वीट की थी।
- इस अकाउंट में जमात-उद-दवा प्रमुख की ओर से लगातार अपडेट्स किए जा रहे थे। इसी अकांउट से आतंक का सरगना भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलता था।
- राष्ट्रपति बराक ओबामा के आह्वान के बाद आइएस से जुड़े अकाउंट पर ट्विटर ने यह कार्रवाई की थी। ट्विटर प्रबंधन ने ब्लॉग पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी।
- इससे पहले कश्मीर के बिगड़े हालात को भुनाने में लगे मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद ने दोबारा बुरहान वानी को शहीद बताते हुए शोक सभा का आयोजिन किया है।
- शोक सभा में हाफिज सईद ने एक बार फिर से कश्मीर पर ज़हर उगला और अपने भड़काऊ भाषण में कहा कि कश्मीर अब पाकिस्तान का होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें