फ्लाइट यात्रा के दौरान अक्सर महिला स्टाफ व यात्रियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते है। लेकिन ऐसे मनचलों पर अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही थी। लेकिन अब इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले को फौरन काबू करने के लिए प्लेन में ही कार्रवाई की जाएगी।
छेड़छाड़ पर फ्लाइट में ही मिलेगी सजा :
- यह क्रम में देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने ऐसे मनचलों को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है।
- एयर इंडिया फ्लाइट में छेड़छाड़ करने वालों के हाथ में अब हथकड़ी बांध दी जाएगी।
- उड़ान के दौरान ऐसे यात्रियों को काबू करने के लिए प्लास्टिक की हथकड़ी पहना कर काबू में किया जाएगा।
- एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने कहा, अभी तक हम इस तरह के नियंत्रक का इस्तेमाल अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए करते थे।
- अब इसका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए होगा।
- उन्होंने कहा कि अब सभी विमान में दो जोड़ी प्लास्टिक हथकड़ी रखी जाएगी।
- फ्लाइट स्टाफ के साथ हो रही छेड़छाड़ के बाद एयर इंडिया द्वारा गठित एक पैनल ने यह फैसला लिया है।
- जानकारी हो कि 2 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ एक पैसेंजर ने छेड़छाड़ कर दी थी।
- वहीं 21 दिसंबर को भी ऐसे ही एक दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया था।