पंजाब चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चलीं हैं. एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी पुरे दमखम के साथ मैदान में हैं. वहीँ कांग्रेस ने भी कैप्टन अमरिंदर के हाथों में कमान दे रही है. लेकिन इसी बीच ऐसा कुछ हुआ जिसने कांग्रेस के अंदरूनी कलह को सड़क पर ला दिया.
कांग्रेस नेता हंसराज हंस ने मंच पर चढ़कर माइक छीना:
- चंडीगढ़ में दलितों के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सभा का आयोजन किया गया था.
- इस सभा में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे.
- कांग्रेस नेता चरनजीत चन्नी दलितों के मुद्दे पर बोल रहे थे तभी हंसराज हंस को गुस्सा आ गया.
- हंसराज हंस अपना आपा खो बैठे और अचानक मंच पर चढ़कर उन्होंने माइक छीन लिया.
- हंसराज का आरोप है कि वो जिस समाज से आते हैं उसे कभी सम्मान की नजर से नही देखा गया.
- इस घटना के बाद कांग्रेस के नेता आपस में ही भीड़ गए.
- दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
- देखते ही देखते पूरा माहौल ही गर्म हो गया.
पंजाब चुनाव से पहले इस प्रकार कि घटना कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत नही है. कांग्रेस को अगर पंजाब में सत्ता में वापसी करनी है तो उसे अंदरूनी कलह से उबरना होगा. इस घटना के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने खेद वयक्त किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें