जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन बदस्तूर जारी है। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान कि तरफ से की जा रही फायरिंग में पिछले दो दिन में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए है । पाकिस्तान ने गोलाबारी और फायरिंग करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर को अपना निशाना बनाया । पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में नायक प्रेम सिंह और नायक हरिंदर कुमार यादव 8 नवंबर को शहीद हो गए। इन शहीदों का अंतिम संस्कार आज  इसके गाँव में किया जाएगा । यही नहीं कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भी एक भारतीय सैनिक पाक गोलियों का निशाना बन कर शहीद हो गया।

नायक प्रेम सिंह और नायक हरिंदर कुमार यादव का अंतिम संस्कार आज

  • सर्जिकल स्ट्राइक के बदले की आग में जल रहा पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नही आरहा है ।
  • पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर तोडा जा रहा है ।
  • बता दें कि पिछने 40 दिनों में 100 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान।
  • पाकिस्तान अपनी गोलियों से सेना की चौकियों और आस पास के गाँव को निशाना बना रहा है।
  •  पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने तीन भारतीय जवानों को शहीद किया है ।
  • 8 नवंबर को पाक ने नौशेरा सेक्टर को अपना निशाना बनाया जिसमे नायक प्रेम सिंह और नायक हरिंदर कुमार शहीद हो गए।
  • इसके अलावा कल माछिल सेक्टर में भी एक भारतीय सैनिक पाक गोलियों का निशाना बन कर शहीद हो गया।
  • नायक प्रेम सिंह राजस्थान के बाड़मेर जिले के शहर गांव के रहने वाले थे।
  • जब की नायक हरिंदर कुमार यादव यूपी में बलिया जिले के अब्बासपुर गांव के रहने वाले थे।
  • इस दोनों का आज इनके गाँव में अंतिम संस्कार किया जायेगा ।

ये भी पढ़ें :तीन दिवसीय दौरे पर आज जापान रवाना हुए पीएम मोदी !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें