विगत दिनों में उत्तराखण्ड में हुए सियासी उठापटक के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर सामने आए स्टिंग के मामले में सीबीआई आज दिल्ली मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछताछ करेगी।
- स्टिंग मामले में पूछताछ को लेकर 22 मई को एक बार फिर सीबीआई ने मुख्यमंत्री हरीश रावत हरीश रावत को नोटिस भेजा था।
- जिसमें सीबीआई ने हरीश रावत को पूछताछ के लिए 24 मई को सीबीआई मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था।
- सीबीआई मंगलवार सुबह 11 बजे स्टिंग मामले में मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछताछ शुरू करेगी।
- मालूम हो कि सीएम हरीश रावत सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे।
- वहीं आज सुबह से ही हरीश रावत के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गयी है।
- बताया जा रहा है कि रावत अपने आवास से सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं।
- सीएम हरीश रावत को कठघरे में लाने वाले स्टिंग आपरेशन की सीडी कांग्रेस के बागियों ने 26 मार्च को जारी की थी।
- पहले तो हरीश रावत ने इस तथ्य को नकार दिया था, बाद में उन्होने उस जगह पर खुद के मौजूद रहने की बात स्वीकार की थी।
- स्टिंग में दिखाई दिया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत और स्टिंग करने वाले के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त की बात चल रही है।
- अब देखना होगा कि हरीश रावत सीबीआई के सवालो का किस तरह से सामना करते हैं और इस स्टिंग में उनकी का भूमिका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें