नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर ज़ोरदार हमला बोला। हरसिमरत कौर ने कहा की ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बात को लेकर कन्फ्यूज़ नहीं है , बल्कि राहुल गांधी और कांग्रेस कन्फ्यूज़ है।’ उन्होंने ने आरोप लगते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पूरी तरह से काले धन में लिप्त है।’गौरतलब हो कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले 4 हज़ार रूपए निकालने के लिए बैंक गए थे इस बात पर हरसिमरत ने कहा कि ‘अब लाइन में लग कर 4 हजार निकालने पड़ रहे है, क्योंकि बचपन से अभी तक तो काला धन ही देखा है व्हाइट मनी तो पहली बार देखी है।’
क्या राहुल का कैश निकलने के बैंक की लाइन में लगना टीआरपी के लिए नही था :हरसिमरत
- केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने राहुल गाँधी पर हमला बोला।
- हरसिमरत ने कहा कि क्या कैश निकालने के लिए राहुल का लाइन में लगना टीआरपी के लिए नहीं।
- उन्होंने ये भी कहा कि ‘अब लाइन में लग कर 4 हजार निकालने पड़ रहे है,
- क्योंकि बचपन से अभी तक तो काला धन ही देखा है व्हाइट मनी तो पहली बार देखी है।’
- बता दें कि नोटबंदी का विरोध राहुल गाँधी और ममता बनर्जी शुरू से कर रहे हैं।
- इस पर हरसिमरत ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ जंग छेड़ी है,
- लेकिन कुछ लोग इस जंग का विरोध कर रहे है।
- बता दें कि विपक्ष लगातार नोट बंदी के मुद्दे पर संसद और सड़क पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरे हुए है।
ये भी पढ़ें :भारतीय जल सेना प्रमुख सुनील लांबा ने की प्रेस कांफ्रेंस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें