रेप केस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरुदास सिंह सलवाड़ा को बर्खास्त कर दिया गया है। उप-महाधिवक्ता पर 25 अगस्त को सुनवाई के दौरान राम रहीम का बैग उठाने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें… राम रहीम पर फैसला देने वाले CBI जज की बढ़ी सुरक्षा
बर्खास्त हुए हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट :
- 25 अगस्त को पंचकूला में CBI की विशेष कोर्ट में रेप केस मामले में राम रहीम पर सुनवाई हुई।
- इसी सुनवाई के दौरान डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरुदास सिंह सलवाड़ा पर राम रहीम का उठाने का आरोप लगा है।
- इस मामले में जनरल गुरुदास सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें… पत्रकार के खुलासे से हुआ राम रहीम का भांडा-फोड़
देखें वीडियो, डिप्टी एडवोकेट ने उठाया राम रहीम का बैग…
https://youtu.be/srHhFZ1auRA
जज की बढ़ाई गई सुरक्षा :
- पंचकूला के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- CBI कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने 25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम पर फैसला सुनाया था।
- बता दें कि 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई होगी।
- 28 अगस्त को रोहतक जेल में ही लगेगी विशेष CBI कोर्ट।
- सुरक्षा के मद्देनजर 28 अगस्त को जज जगदीप सिंह चॉपर से रोहतक जेल पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें… सिरसा हिंसा : अब तक की कार्रवाई से संतुष्टि है सेना