हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसके तहत अगले साल 22 जनवरी को राज्य में 22 महिला कॉलेजों के लिए आधारशिला रखकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ दिवस मनाएगी.
हरियाणा में लिंग अनुपात में दर्ज हुआ सुधार :
- हाल ही में हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.
- जिसके अंतर्गत अगले साल 22 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस मनाया जाएगा.
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार इस आयोजन के तहत आधारशिला रखी जाएगी.
- जिसमे राज्य में लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए 22 महिला कॉलेजों में इसका आयोजन होगा.
- विषम लिंग अनुपात के लिए जाने-जाने वाले हरियाणा में अब इस अनुपात में सुधार दर्ज किया गया.
- आपको बता दें की यह 10 साल में पहली बार देखने को मिला है.
- खट्टर ने यह भी कहा कि जींद को कुरक्षेत्र में विकसित किए जा रहे कृष्णा सर्किट से जोड़ा जाएगा.
- जींद शहर में 110 करोड़ रुपये की लागत से एक सर्कुलर रोड का निर्माण किया जाएगा.
- यह सड़क इक्कास गांव से शुरू होगी और झांज के पश्चिमी ओर नरवाना रोड तक जाएगी.
- इसके अलावा जींद में उन्होंने एक नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये,
- बाटख चौक से निरंजन गांव तक सड़क को चार लेन का करने के लिए 25 करोड़ रुपये,
- सीवेज के लिए 10 करोड़ रुपये और विधानसभा क्षेत्र के गांवों को 10 करोड़ रुपये आबंटित करने की घोषणा की.