हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अरुण जेटली मानहानि केस में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा ज़ोरदार झटका दिया गया है.
मामले पर रोक लगाने से किया इनकार :
- हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिया है ज़ोरदार झटका.
- खबर है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही के मामले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
- बता दें कि केजरीवाल ने उच्च न्यायालय में अर्जी दी थी.
- जिसके तहत एक साथ दोनों मामलों के चलने पर आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी.
- अदालत ने कहा कि इस बात में कोई दिक्कत नहीं है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक कार्यवाही का मामला चलता रहे.
- साथ ही कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के चल रहे मामले के कारण इसपर रोक लगाने की कोई जरूरत नहीं है.
- आपको बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि क्रिमिनल केस और सिविल केस साथ-साथ नहीं चल सकते.
- हालांकि 25 जुलाई को हाई कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
- केजरीवालऔर पांच आप नेताओं के खिलाफ ये दोनों ही याचिकाए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दायर की है.
- मामले में अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी आरोपी हैं.
- गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में मुख्यमंत्री और कुछ आप नेताओं ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ बयानबाजी की थी.
- जेठली पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था.
- जिसके बाद वित्तमंत्री ने हाई कोर्ट में सिविल और पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मामला दायर किया था.