पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करने का ऐलान किया है. बता दें कि राजग ने भी रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. दोनों उम्मीदवारों को लेकर आजकल समर्थन जुटाने की कवायद चल रही है. भाजपा अपने उम्मीदवार की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है.
मीरा कुमार को कांग्रेस ने बनाया है उम्मीदवार:
- देश में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए पार्टियां अपनी तैयारी कर रही हैं.
- आपको बता दें कि इसी के चलते आज विपक्षी दलों की एक बैठक हुई.
- बता दें कि इस बैठक में आगामी उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया है.
- जिसके तहत मीरा कुमार विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.
- बता दें कि मीरा एक राजनीतिज्ञ हैं और पांच बार राज्यसभा की संसद रह चुकी हैं.
- जिसके बाद वे देश की पहली लोकसभा की महिला स्पीकर भी रह चुकी हैं.
- वैसे पेशे से वे एक वकील हैं जो अब राजनीतिज्ञ बन चुकी हैं.
- आपको बता दें कि उनके नाम पर सहमति के लिए आज एक बैठक की गयी थी.
- बता दें कि इस बैठक में कई दिग्गज शामिल हुए.
- आपको बता दें कि ऐसी ही एक बैठक बीजेपी द्वारा भी की गयी थी.
- इस बैठक में उनके द्वारा अपने उम्मीदवार का नाम तय किया गया था.