सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को जारी किया नोटिस, पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस के आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ के साथ जारी तस्वीर का है मामला.
तेजप्रताप ने कहा- ‘बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ भी जारी हो नोटिस’
- स्वास्थ्य मंत्री सहित बिहार सरकार और आरजेडी के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन को भी नोटिस जारी हुआ है.
- इससे बौखलाए तेजप्रताप ने सुप्रीम कोर्ट को बीजेपी नेताओं को भी नोटिस जारी करने की सलाह दे डाली.
- उन्होंने कहा कि जो बीजेपी नेता पत्रकार हत्याकांड के संदिग्ध तथा अन्य अपराधियों के साथ तस्वीर में दिखाई पड़ते थे उनको भी नोटिस जारी होना चाहिए.
- आगे उन्होंने तस्वीर मामले में कहा कि कुछ कार्यक्रमों के दौरान हजारों लोग उनके साथ तस्वीर खिंचावातें है, जिन्हें वह निजी रूप से नहीं जानते हैं.
- तेजप्रताप ने कहा, ‘क्या किसी की माथे पर उसकी पृष्ठभूमि के बारे में लिखा होता है’?
- तेजप्रताप ने यह टिप्पणी तब की जब कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें: पत्रकार हत्याकांड: SC ने शहाबुद्दीन, तेजप्रताप यादव को जारी किया नोटिस
पत्रकार की पत्नी ने दायर की थी याचिका
- बतातें चलें की पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
- दायर याचिका की सुनवाई की बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब भी माँगा है.